27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय खेल उत्सव शुरू

सिमडेगा : सेंट मेरीज हाई स्कूल खेल मैदान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल उत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया. खेल उत्सव में विभिन्न माध्यमिक विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी नंद जी राम एवं विशिष्ट अतिथि […]

सिमडेगा : सेंट मेरीज हाई स्कूल खेल मैदान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल उत्सव शुक्रवार से शुरू हो गया. खेल उत्सव में विभिन्न माध्यमिक विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी नंद जी राम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो उपस्थित थे.
अतिथियों ने खेल उत्सव का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि जिला खेल प्रभारी नंदजी राम ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन सरकार का सराहनीय कदम है. इससे प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. खेलकूद से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
स्वागत भाषण सेंट मेरीज हाई स्कूल के प्राचार्य फादर जोन तिर्की ने दिया. कार्यक्रम में एपीओ सुभाष हेमरोम, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप रवानी, अब्राह्म केरकेट्टा, प्रभात कुल्लू, सोनाली प्रसाद, सोनी सुचिता मिंज, भूषण नायक, मरियानुस एक्का व देशबंधु शास्त्री के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनुज बक्शी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें