Advertisement
समय पर ऋण को चुकता करें
जलडेगा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में झाररखंड ग्रामीण बैंक एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन बृजलाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक गुमला के विजय […]
जलडेगा : प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में झाररखंड ग्रामीण बैंक एवं झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन बृजलाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक गुमला के विजय कुमार सिन्हा, बीडीओ संजय कुमार कोंगाड़ी, जेनरल मैनेजर बीपी शर्मा, प्रमुख बालमुनी देवी उपस्थित थे. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ने किया. महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर कोलेबिरा एवं जलडेगा के 205 महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच दो करोड़ 15 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया.
झारखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैन बृजलाल ने कहा कि सरकार द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ऋण दिया जा रहा है. प्राप्त ऋण से रोजगार करें तथा समय पर ऋण को चुकता करें. महिलाएं ईमानदारी पूर्वक कार्य करें तथा समाज की अन्य महिलाओं को भी समूह से जोड़ने का प्रयास करें. उन्होंने प्रखंड के सभी व्यक्ति का बैंक में खाता खोलने का आह्वान किया, ताकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना का लाभ मिल सके. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत भी प्रस्तुत किया गया. संचालन अरुण लकड़ा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन दीपक गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजीविका मिशन के जोलजेस कुजूर, नमिता कुमारी, मुखिया जयमिला लुगून, मुखिया शिशिर डांग, शाखा प्रबंधक वैजनाथ महतो, कैशियर गंगा सिंह, जयंती देवी, यशोदा देवी, धइनमइत देवी, संजु देवी व उर्मिला के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement