17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों का कोई नीति व सिद्धांत नहीं होता

पीएलएफआइ जोनल कमांडर महेश सिंह सहित तीन उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन उग्रवाद से समाज परिवार एवं देश का नाश होता है : उपायुक्त पुिलस अधीक्षक के प्रयास की सराहना की भ्रष्ट कर्मचािरयों की िशकायत करने को भी कहा गया सिमडेगा, जलडेगा : जलडेगा स्थित एसएस उच्च विद्यालय में पुलिस विभाग […]

पीएलएफआइ जोनल कमांडर महेश सिंह सहित तीन उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन
उग्रवाद से समाज परिवार एवं देश का नाश होता है : उपायुक्त
पुिलस अधीक्षक के प्रयास की सराहना की
भ्रष्ट कर्मचािरयों की िशकायत करने को भी कहा गया
सिमडेगा, जलडेगा : जलडेगा स्थित एसएस उच्च विद्यालय में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएलएफआइ के जोनल कमांडर महेश सिंह, एरिया कमांडर सियोन टोपनो व दस्ता सदस्य पुरनो मांझी उर्फ बाबू ने पुलिस के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डीआइजी आरके धान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन, सीआरपीएफ के कमांडेंट राज कुमार उपस्थित थे.
इस अवसर पर तीनों उग्रवादियों ने डीआइजी आरके धान के समक्ष हथियार डाल दिये. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि उग्रवादियों का कोई नीति व सिद्धांत नहीं होता. उग्रवाद से समाज, परिवार एवं देश का नाश होता है. उग्रवादी गलत रास्ते पर भटक गये हैं. उग्रवादियों को सही रास्ते पर लाने के लिए एसपी राजीव रंजन सिंह द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम है.
उन्होंने ग्रामीणों से विशेष रूप से कहा कि ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों को भी जागरूक होने आवश्यकता है. ग्रामीण यदि जाग जायेंगे, तो कोई उग्रवादी नहीं बचेगा. उन्होंने भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण भ्रष्टाचार का विरोध करें. कोई भी सरकारी कर्मी उन्हें तंग करता है, तो उसकी जानकारी दें.
किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जायेगा. कार्यक्रम का संचालन संतोष अकेला ने किया. इस मौके पर प्रमुख शांतिमुनी देवी, जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, सीआरपीएफ के कमांडेंट राज कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने किया.
इससे पूर्व ट्रैफिकिंग से बरामद युवतियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य जोनसन कंडुलना, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, बानो पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, जलडेगा थाना प्रभारी सामुएल लिंडा, कोलेबिरा थानेदार मनोहर कुमार, ठेठइटांगर थानेदार बृज कुमार, ओड़गा ओपी प्रभारी रणविजय शर्मा, बानो थानेदार विद्यापति सिंह के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित
थे. इससे पूर्व अतिथियों का लोगों ने स्वागत िकया.समर्पण नीति का लाभ उठायें: कमांडेंट
सीआरपीएफ के कमांडेंट राज कुमार ने कहा कि सरकार ने जो उग्रवादी आत्मसमर्पण नीति बनायी है, वह उग्रवादियों के लिए लाभदायक है. उग्रवादियों को समर्पण नीति का लाभ उठाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि समर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को घोषित इनाम राशि दी जायेगी. इसके अलावा पुनर्वास के लिए चार डिसमिल जमीन, आवास के लिए ऋण दिया जायेगा. इसके अलावा जेल के अंदर ही कौशल प्रशिक्षणदिला कर रोजगार से जोड़ने का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि उग्रवादी शीघ्र निर्णय लें और अपने आगे की जिंदगी को सुखी संपन्न बनायें.
एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि एक साथ तीन उग्रवादियों का आत्मसमर्पण पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब तक 12 उग्रवादी व अपराधी आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
आगे भी उम्मीद करते हैं कि उग्रवादी मुख्यधारा में जुड़ने के लिए आत्मसमर्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि समर्पण नीति का लाभ उग्रवादियों को उठाना चाहिए. इस नीति के तहत उग्रवादियों को कई सुविधाएं दिये जाने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि उग्रवाद का रास्ता कांटों भरा होता है. यही बात जिन उग्रवादियों को समझ में आयी, उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया.
अन्य उग्रवादी भी शीघ्र सरेंडर करें, पुलिस उनके स्वागत के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कुछ सफेदपोश उग्रवादियों को संरक्षण दे रहे हैं. सफेदपोश उग्रवादियों को बढ़ावा देना बंद करें, अन्यथा परिणाम के लिए तैयार रहें. एसपी ने कहा कि क्षेत्र को उग्रवाद मुक्त बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें