27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-पोस मशीन से आयेगी पारदर्शिता

सिमडेगा में ई-पॉस के माध्यम से राशन वितरण का उदघाटन सिमडेगा : जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हीरा लाल प्रसाद की दुकान में ई-पोस मशीन के माध्यम से राशन वितरण का उदघाटन किया गया. इस मौके पर विधायक विमला प्रधान एवं उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने ई-पोस मशीन के जरिये राशन वितरण की शुरुआत की […]

सिमडेगा में ई-पॉस के माध्यम से राशन वितरण का उदघाटन
सिमडेगा : जन वितरण प्रणाली के दुकानदार हीरा लाल प्रसाद की दुकान में ई-पोस मशीन के माध्यम से राशन वितरण का उदघाटन किया गया. इस मौके पर विधायक विमला प्रधान एवं उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने ई-पोस मशीन के जरिये राशन वितरण की शुरुआत की और लाभुकों को राशन प्रदान किया.
मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि ई-पोस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करने की प्रक्रिया सराहनीय है. इसके माध्यम से राशन वितरण में पारदर्शिता आयेगी. उन्होंने कहा कि सुविधा के अनुसार ही सरकार योजनाओं का चयन करती है, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि अब सभी लाभुकों को ई-पोस के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा. सरकार की यह बहुत ही अच्छी सोच है. कहा कि यदि कोई विक्रेता राशन देने में आना-कानी करता है तथा राशन कम देता है तो उसकी सूचना अविलंब दें. जिला प्रशासन हर संभव आपकी सेवा के लिए तत्पर है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी दुकानदार, पदाधिकारी, कर्मचारी आम जनता से अच्छा व्यवहार करें तथा सेवा भाव के साथ अपना काम करें.
इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मयंक भूषण ने भी ई-पोस मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी बंधन लौंग ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से सीओ सिमडेगा प्रवीण कुमार सिंह, एम ओ बहादुर रविदास, एमओ पवन महतो, शहरी क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार मो मुर्तजा हुसैन, मो मेराज आलम, मो परवेज हुसैन, हीरालाल प्रसाद, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार साही, रीता सोंरेंग, हेमंती कुजूर, सुंदरमनी देवी, बेरनादेत सोरेंग, श्यामा देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें