सिमडेगा़ : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में खड़िया समाज द्वारा मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित ओलिंपियन सिलवानुस डुंगडुंग के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सिलबानुस डुंगडुंग को स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया. उन्हें शॉल ओढ़ा कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि सिलावानुस डुंगडुंग को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाना समाज के लिए गर्व की बात है.
समाज के लोगों को श्री डुंगडुंग से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस मौके पर फादर अंथ्रेस सोरेंग, सुशील सोरेंग, एलिसा सोरेंग,सेराफिनुस कुल्लू, पी कूलकांत केरकेट्टा, पात्रिक केरकेट्टा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. संचालन अजीत केरकेट्टा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद उर्सेला केरकेट्टा, रेमोन बा, पीटर सोरेंग व सुमन कुल्लू आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.