27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंद में आनंद भयो जय हो…

कृष्ण जन्माष्टमी पर सजी भजनों की शाम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने लोगों को आकर्षित किया सिमडेगा : जिले में कृष्ण जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मंदिरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जन्माष्टी के अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. भगवान कृष्ण की पालकी […]

कृष्ण जन्माष्टमी पर सजी भजनों की शाम
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने लोगों को आकर्षित किया
सिमडेगा : जिले में कृष्ण जन्मोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मंदिरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जन्माष्टी के अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
भगवान कृष्ण की पालकी सजायी गयी थी, जिसमें भगवान कृष्ण के बाल रूप को स्थापित किया गया. रात 12 बजे भगवान कृष्ण के जन्म के बाद लोगों ने भगवान कृष्ण की आरती उतारी तथा पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने उपवास तोड़ा. जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह देखा गया. पुरोहितों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना संपन्न करायी.
इस अवसर पर मंदिरों में भजन, कीर्तन आदि का आयोजन किया गया. विशेष रूप से इस अवसर पर भजनों की शाम सजायी गयी. रामजानकी मंदिर , महावीर मंदिर एवं बजरंग बली मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. रामजानकी मंदिर में बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बच्चों ने लोगों को खूब आकर्षित किया. कृष्ण कन्हैया के वेश में बच्चे आकर्षक लग रहे थे. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कृष्ण रूप धारण करने वाले अथर्व शर्मा को प्रथम, प्रिंस सेन को द्वितीय एवं पुलकित अग्रवाल को तृतीय, राधा-कृष्ण की जोड़ी में नैतिक शर्मा व श्रुति शर्मा को प्रथम, तन्मय व साथी को को द्वितीय, राधिका बंसल व साथी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता में करीब 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
यहां पर भजनों की शाम भी सजायी गयी. श्याम मित्र मंडल के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किये. पवन जैन राज व संजय शर्मा आदि ने नंद में आनंद भयो जय हो कन्हैया लाल की, राधे राधे जपो चले आयेंगे मुरारी आदि भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य वासुदेव गौतम, पवन जैन, सचिन शर्मा, पिंकुल मातनहेलिया, अशोक जैन व राजू शर्मा के अलावा अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
कलाकारों ने समा बांधा
महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर में भी भजनों की शाम सजायी गयी. यहां पर बिहार के सीवान से आये भजन ग्रुप द्वारा एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत िकया गया. सीवान के भजन गायक नंद किशोर यादव एवं वादक कलाकार मो अली, रूपेश दुबे आदि ने भजन की प्रस्तुति कर समां बांध दिया.
कार्यक्रम मंे उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं एसपी राजीव रंजन सिंह ने भी विशेष रूप से भाग लिया. समिति के अध्यक्ष डीडी सिंह ने उन्होंने प्रशंसा पत्र समर्पित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामेश्वर ठाकुर, सवालिया भारती, मुरारी साहनी, हरिश्चंद्र गुप्ता, टुनटुन यादव व राजेश सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें