सिमडेगा : राज्य के पूर्व मंत्री व काेलेबिरा विधायक एनाेस एक्का की पत्नी मेनोन एक्का जिला परिषद की अध्यक्ष चुन ली गयी हैं. मंगलवार काे हुए चुनाव में मेनाेन एक्का काे छह वाेट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी अयुष्मा कंडुलना काे पांच वाेट मिले. जिला परिषद के कुल 11 सदस्याें ने वाेट डाला.
पंचायत चुनाव में मेनाेन एक्का पाकरटांड से जिला परिषद सदस्य बनी थी. वहीं चुनाव में बोलबा के जिला परिषद सदस्य बिरसा मांझी को उपाध्यक्ष चुना गया. गौरतलब है कि पूर्व में भी मेनोन एक्का अध्यक्ष व बिरसा मांझी उपाध्यक्ष थ़े. चुनाव परिणाम आने के बाद विजय जुलूस निकाला गया.