27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुआ बच्चे का इलाज, बैरंग लौटे परिजन

उपायुक्त के निर्देश पर बीमार बच्चे को भेजा गया था रिम्स कुरडेग (सिमडेगा) : उपायुक्त विजय कुमार सिंह के कुरडेग दौरे के क्रम में एक बीमार बच्चे की इलाज की गुहार उसके परिजनों ने लगायी थी. उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को फोन कर उक्त बच्चे को तुरंत रिम्स […]

उपायुक्त के निर्देश पर बीमार बच्चे को भेजा गया था रिम्स
कुरडेग (सिमडेगा) : उपायुक्त विजय कुमार सिंह के कुरडेग दौरे के क्रम में एक बीमार बच्चे की इलाज की गुहार उसके परिजनों ने लगायी थी. उपायुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को फोन कर उक्त बच्चे को तुरंत रिम्स भेजने का निर्देश दिया था. साथ ही रिम्स प्रशासन से भी बात की थी.
उपायुक्त के निर्देश पर सीएस डॉ बेनेदिक मिंज ने एंबुलेंस के माध्यम रिम्स भेजवाया था. किंतु रिम्स में उक्त बच्चे का इलाज नहीं हो सका. यहां बताते चलें पिछले 30 सितंबर को उपायुक्त विजय कुमार सिंह कुरडेग गये थे. इसी दौरान पथलकुदा निवासी राजेंद्र बड़ाइक ने अपने छह माह के बीमार बच्चे रवि कुमार के इलाज की गुहार लगायी थी. बच्चे की पीठ में बड़ा सा ट्यूमर हो गया है. गरीबी के कारण इलाज यहां नहीं हो पा रहा है.
उपायुक्त के निर्देश पर उसके परिजन रिम्स ले कर गये किंतु उसे बैरंग ही वापस भेज दिया गया. इस संबंध में बच्चे के पिता राजेंद्र बड़ाइक ने बताया कि एक अक्तूबर को बच्चे को लेकर रिम्स रांची गये थे. एंबुलेंस का चालक उन्हें रिम्स परिसर में छोड़ कर चला गया. इलाज हेतु परची लेकर डॉ सीबी सहाय से मुलाकात की. किंतु डॉ सहाय ने कहा कि इसका इलाज यहां नहीं होगा. किसी प्रकार अस्पताल में ही रात गुजारी .
पैसे नहीं रहने के कारण काफी परेशानी भी उठानी पड़ी. सिमडेगा वापस लौटने के भी पैसे नहीं थे. दो अक्तूबर की सुबह बस स्टैंड पहुंचे और बस कर्मी से सिमडेगा ले जाने की गुहार लगायी. सिमडेगा पहुंच कर पैसे देने के वायदे पर बस कर्मी ने उसे सिमडेगा पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें