24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूंजीपती कर रहे हैं मजदूरों का शोषण

सिमडेगा : कचहरी परिसर में मजदूर दवस पर झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक विनोद बिहारी दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मजदूर दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. संघ के अध्यक्ष विनोद बिहारी दास व सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि अपने अधिकार के लिये संघर्ष करते हुए शहीद […]

सिमडेगा : कचहरी परिसर में मजदूर दवस पर झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक विनोद बिहारी दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मजदूर दिवस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. संघ के अध्यक्ष विनोद बिहारी दास व सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि अपने अधिकार के लिये संघर्ष करते हुए शहीद हुए मजदूरों की याद में मजदूर दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरूआत भारत में 1923 में हुई थी. उन्होंने कहा कि मजदूरों का शोषण बदस्तूर जारी है.

पूंजीपतियों द्वारा मजदूरों को शोषण किया जा रहा है. पूंजीपतियों के हित में किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. मानव समाज को समाप्त करने के उद्देश्य से अनाज, खाद पदार्थ आदि को अनुबंधित किया जा रहा है. किसान महंगाई व विभिन्न समस्याओं से त्रस्त हो कर आत्म हत्या करने पर विवश हैं.

उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारी, शिक्षक व मजदूरी विरोधी है.मजदूर दिवस पर जो अवकाश रहता था उसे सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया. इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में मुख्य रूप से वंशलोचन पांडेय, डॉ दिलीप रवानी, योगेंद्र कु मार पांडेय, सुनील दत्त, श्रवण कुमार झा, सुरोफिनुस कुल्लू, कुलदीप ओहदार, अरविंद कुमार सिंह, विजय उरांव, राजेंद्र सिंह मुंडा, पुष्पा कुमारी, हरिश्चंद्र भगत, राजीव रंजन, रोहित आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें