17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की

कोलेबिरा : प्रखंड के संत जेवियर्स उच्च विद्यालय बरवाडीह में शुक्रवार को डीइओ अपराजिता झा ने अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं लिपिकों के साथ बैठक की. बैठक से पूर्व विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान एवं स्वागत नृत्य कर उनका स्वागत किया. बैठक में डायस के संबंध में, विद्यालय चलें चलायें अभियान, बालिका प्रोत्साहन […]

कोलेबिरा : प्रखंड के संत जेवियर्स उच्च विद्यालय बरवाडीह में शुक्रवार को डीइओ अपराजिता झा ने अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं लिपिकों के साथ बैठक की. बैठक से पूर्व विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान एवं स्वागत नृत्य कर उनका स्वागत किया.

बैठक में डायस के संबंध में, विद्यालय चलें चलायें अभियान, बालिका प्रोत्साहन 2011-12, 12-13 सत्र के बारे में, बच्चों के संवैधानिक अधिकार के संरक्षण के संबंध में और नये नामांकित बच्चों के आधार कार्ड के संबंध में चर्चा की गयी. अपराजिता झा ने कहा हर हाल में नये नामांकित बच्चांे को आधार कार्ड बनवाते हुए बैंक में खाता खुलवायंे. इसके अलावे विद्यालय में बच्चांे के ठहराव आदि विषयों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से, फादर बासिल डुंगडुंग, त्योफिल लकड़ा, फादर आनंद एरगट, सिस्टर लूसी, फादर फेलिक्स सुमन लकड़ा, अगुस्तुस डुंगडुंग, अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सत्यनारायण प्रसाद, फादर जॉन तिकी के अलावे विभिन्न विद्यालयों के प्रधान एवं लिपिक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें