कोलेबिरा :कोलेबिरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो ट्रक में अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जा रहे लगभग 60 पशुओं को ट्रक के साथ जब्त कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल की संध्या उन्हें सूचना मिली कि ट्रक ( सीजी 13 ए 7951 और सीजे 04 जेबी 4497) से सिमडेगा की ओर से अवैध रूप से पशुओं को लाया जा रहा है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनांे ट्रको को रुकवाना चाहा. किंतु ट्रक चालक पुलिस को देखते ही और तेजी से भागने लगा. पुलिस ने ओवरटेक कर उक्त दोनांे वाहन को रोका. ट्रक के रूकते ही ट्रक में सवार चालक व खलासी ट्रक से उतर कर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया व एक व्यक्ति शेख सलमान पिता शेख हाबिल ग्राम टांगरटोली, लोदाम जिला जशपुर छत्तीसगढ़ निवासी को खदेड़ कर पकड़ लिया. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 21/2015 के तहत शेख सलमान दोनों ट्रक के चालक खलासी व मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है.