सिमडेगा. स्थानीय जैन भवन में जैन सभा के तत्वावधान में भगवान महावीर जयंती समारोह का आयोजन दो अप्रैल को किया जायेगा. इस अवसर पर सुबह आठ बजे से शोभायात्रा, दस बजे से धार्मिक प्रतियोगिता, अपराह्न तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संध्या छह बजे से पुरस्कार एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस अवसर पर बच्चों के बीच हस्तलेखन, चित्रकला, मेहंदी, प्रश्न मंच, मोमबत्ती जलाओ, फैंसी ड्रेस, संगीत, नृत्य एकल, नवकार महामंत्र आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी.
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये नामांकन जारी है. नामांकन के लिये मीनाक्षी साड़ी सेंटर रामजानकी मंदिर रोड सिमडेगा एवं कृष्णा साड़ी कलेक्शन अग्रसेन चौक मेन रोड सिमडेगा से संपर्क किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नंबर 9835554250, 9431585854 पर भी संपर्क किया जा सकता है.