चुनाव ड्यूटी के क्रम में बीमार हो गये थे गोविंद रामसिमडेगा. मत्स्य विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी गोविंद राम दो दिसंबर को चुनाव ड्यूटी के क्रम में गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. उन्हें कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 89 पर ड्यूटी दी गयी थी. ड्यूटी के क्रम में ही वह बीमार होकर गिर गये थे. पत्नी गीता देवी ने उनका इलाज रांची में कराने की गुहार उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर लगायी है. गीता देवी का कहना है कि उनके पति कमजोर हैं. उन्हें अहले सुबह ठंड में पैदल ही मतदान केंद्र पर ले जाया गया था. ठंड लगने के कारण वह मतदान कराने के क्रम में बीमार हो गये. उनका सही इलाज भी नहीं कराया गया. काफी देर तक वह वहीं पड़े रहे. बाद में उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इतना होने के बावजूद इस घटना की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी. मतदान के दूसरे दिन उनके पति किसी प्रकार घर पहंुचे. उनकी स्थिति अच्छी नहीं है. उन्हें अच्छे इलाज की जरूरत है. किंतु गरीबी होने के कारण उनका इलाज सही ढंग से नहीं हो पा रहा है.
पति के इलाज के लिए पत्नी ने उपायुक्त से लगायी गुहार
चुनाव ड्यूटी के क्रम में बीमार हो गये थे गोविंद रामसिमडेगा. मत्स्य विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी गोविंद राम दो दिसंबर को चुनाव ड्यूटी के क्रम में गंभीर रूप से बीमार हो गये थे. उन्हें कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 89 पर ड्यूटी दी गयी थी. ड्यूटी के क्रम में ही वह बीमार होकर गिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement