सिमडेगा : सेंट मेरीज स्कूल के सभागार में जिले के सभी राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, उत्क्रमित, मॉडल, स्थापना अनुमति प्राप्त उच्च विद्यालय एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं लिपिकों की बैठक डीइओ अपराजिता झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक का उदघाटन डीइओ ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत गान प्रस्तुत कर एवं माला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया. स्कूल की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. बैठक में 27 सितंबर को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में सभी विद्यालय के प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. एचआरएमएस के तहत सरकारी कर्मियों का डाटा इंट्री कर सूचना देने का निर्देश दिया गया.
बैठक में बालिका प्रोत्साहन कार्यक्रम की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. सभी विद्यालय के बच्चों का खाता खोलने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में वार्षिक कार्ययोजना बनाने की भी जानकारी दी गयी. स्काउट गाइड से संबंधित जानकारी भी दी गयी. अग्निशमन यंत्र को रिफिलिंग करने का निर्देश दिया गया. स्कूल में बनाये गये बच्चों के दल के हिसाब से बच्चों को पोशाक पहनाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीइओअपराजिता झा ने कहा कि शिक्षा का गुणात्मक विकास शिक्षकों का दायित्व है.
विशेष रूप से सरकारी स्कूलों में इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है. पढ़ाई के अलावा संगीत एवं खेल में भी बच्चों को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्कूल संबंधी प्रतिवेदनों को समय पर जमा करें. इस अवसर पर माध्यमिक संघ के सचिव फादर जोन तिर्की, सिस्टर सिसिलया, गोस्नर कॉलेज के प्राचार्य अजीत टोप्पो, एसएस प्लस टू के प्रधानाध्यापक एलिसा सोरेंग, फादर फुलजेम्स, देशबंधु शास्त्री, फादर अंथ्रेस के अलावा अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अनूज बक्शी ने किया.