सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के भवानी इलेक्ट्रिकल के निकट मुख्य पथ पर देर शाम को नीचे बाजार से अपर बाजार की ओर तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार पिता-पुत्री को धक्का मार दिया.
इस घटना में बुधरा टोली निवासी निरल मुंडू और उसकी चार साल की बेटी सीवानी घायल हो गयी. घटना में सिवानी को ज्यादा चोंट आयी है. घटनास्थल पर ही पुलिस ने बाइक सवार को पकड़ लिया. पुलिस ने नशे में धुत बाइक सवार की पिटायी भी की.