केरसई(सिमडेगा) : प्रखंड के रूशु स्थित एक सरकारी विद्यालय में एक से पांच क्लास तक की पढ़ाई सिर्फ एक पारा शिक्षक के भरोसे चल रहा है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित रूशु राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक से पांच क्लास की पढ़ाई होती है.
उक्त विद्यालय में सिर्फ एक ही पारा शिक्षक सुनीता साहू हैं. एक ही शिक्षक होने के कारण विद्यालय में सुचारू रूप से पठन-पाठन का कार्य नहीं चल रहा है. इधर बीइइओ से उक्त समस्या के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षकों की कमी है. शिक्षक बहाली से उक्त समस्या का समाधान हो सकता है.