सिमडेगा : गरजा में एकलव्य विद्यालय के निर्माण को लेकर हुए विवाद के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की एवं अन्य कांग्रेसी शुक्रवार को राज्यपाल से मिले. राज्यपाल को पूरे मामले से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में श्री तिर्की ने कहा है कि आदिवासियों की जमीन पर जबरन विद्यालय निर्माण किया जा रहा है, जबकि उक्त जमीन आदिवासियों की है और खतियानी जमीन है. किंतु प्रशासन उसे सरकारी जमीन बता कर उस पर एकलव्य विद्यालय निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. निर्माण कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीण विश्वासी टेटे, श्रद्धा टेटे, सरिता बेक, ग्लोरिया बागे, धर्मदास कंडुलना को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया. श्री तिर्की ने राज्यपाल से उक्त मामले में हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.