सिमडेगा : स्थानीय परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोरचा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष बसंत नारायण मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशोक बड़ाइक उपस्थित थे.
इस मौके पर श्री बड़ाइक ने उपस्थित समिति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों को काफी लाभ मिल रहा है. यह जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का संदेश देकर हर तबके के लोगों को सुविधा देने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड के विपक्षी दल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोरचा आदि जल, जंगल ,जमीन को लूटने का अफवाह फैला कर आदिवासियों को मिलनेवाले मौलिक अधिकार से उन्हें वंचित करने का प्रयास कर रहे हैं.भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में जीत मिली है उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी हम अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर बसंत सोरेंग,लक्ष्मण बड़ाइक, श्याम सुंदर बड़ाइक, कृष्णा कोटवार, सुरजन बड़ाइक,सुजान जोजो आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
बैठक में निर्णय लिया गया कि 11 से 30 जून तक जिले में आभार यात्रा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में आशीष इंदवार, धोना कच्छप, वासुदेव तिर्की, कपिलदेव सिंह, कृष्णा बड़ाइक, लक्ष्मण मांझी, लोकनाथ मांझी, विनोद बड़ाइक, गौरी शंकर सिंह, सिद्धेश्वर बड़ाइक, रोहित सिंह, मुस्कू धोनी, केश्वर प्रधान, फलिंद्र खेरवार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.