रविकांत साहू, सिमडेगा
जिले में छह मई को मतदान होना है. मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होकर अपराह्न चार बजे तक चलेगा. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों को उनके बूथों तक भेज दिया गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी बूथों एवं कलस्टर के अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिले में 412930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 206674 पुरुष एवं 206251 महिला मतदाता शामिल हैं.
जिले में सिमडेगा एवं कोलेबिरा विधानसभा हैं. सिमडेगा विधानसभा में 221055 मतदाता हैं. जिसमें 110159 पुरुष एवं 110896 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं, कोलेबिरा विधानसभा में 191875 मतदाता हैं. जिसमें 96520 पुरुष एवं 95355 महिला मतदाता शामिल हैं. उक्त मतदाताओं में ही जिले में 1517 दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं.
571 मतदान केंद्र बनाये गये हैं
चुनाव सुचारू ढंग से संपन्न कराने के लिए 571 बूथ का निर्माण किया गया है. जिसमें सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के लिए 301 एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 270 मतदान केंद्र शामिल हैं. 2284 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंडवार आंकड़ों के मुताबिक सिमडेगा में 100, पाकरटांड़ में 38, केरसई में 36, कुरडेग में 53, कोलेबिरा में 69, जलडेगा में 62, बांसजोर में 25, ठेठइटांगर में 86, बोलबा में 28 एवं पालकोट में 74 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रत्येक बूथ में चार-चार मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
140 बूथ अतिसंवेदनशील
पालकोट को मिलाकर जिले में बनाये गये कुल 571 बूथ में से कुल 140 बूथ को अतिसंवेदशील बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है. जिसमें सिमडेगा विधानसभा में 36 एवं कोलेबिरा विधानसभा में 104 बूथ शामिल हैं. वहीं, 275 बूथों को संवेदनशील बूथ के रूप में चिह्नित किया गया है. जिसमें सिमडेगा विधानसभा में 129 एवं कोलेबिरा विधान सभा में 146 बूथ शामिल हैं. वहीं 82 बूथों को सामान्य बूथ माना गया है.
11 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
खूंटी लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से अर्जुन मुंडा, कांग्रेस पार्टी से कालीचरण मुंडा, झारखंड पार्टी अजय टोपनो, बहुजन समाज पार्टी से इंदुमती मुंडू, हम भारतीय पार्टी से अविनाशी मुंडू, भारतीय माइनारिटीज सुरक्षा महासंघ से नील जस्टीन बेक, ऐहरा नेशनल पार्टी से मुन्ना बड़ाइक, राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी से सिबिल कंडूलना चुनाव मैदान में हैं. वहीं नियारन हेरेंज, मिनाक्षी मुंडा, सुखराम हेरेंज निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
34 आदर्श बूथ बनाये गये हैं
जिले में कुल 34 आदर्श बूथ बनाये गये हैं. सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र में 15 एवं कोलेबिरा विधानसभा में 19 आदर्श बूथ का निर्माण किया गया है. आदर्श बूथों पर विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. साथ ही मतदान कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा 22 महिला बूथ का निर्माण किया गया है. महिला बूथों पर महिला कर्मियों की ही प्रतिनियुक्ति की गयी है. 40 वेबकास्टिंग बूथ का भी निर्माण किया गया. जहां से लाइव कास्टिंग किया जायेगा.
62 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति
लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में कुल 42 माइक्रो ऑब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के लिए 33 एवं कोलेबिरा विधानसभा के लिए 29 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं. वहीं, मतदान कर्मियों के लिए 79 कलस्टर का निर्माण किया गया है. इसमें सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के लिए 47 एवं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 38 कलस्टर शामिल हैं.