सिमडेगा : इस वर्ष का आम बजट कुछ ही दिनों में पेश किया जाना है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार अपनी पहली आम बजट पेश करने जा रही है. उक्त बजट को लेकर लोगों में काफी उम्मीदें हैं. अच्छे दिन के आने की उम्मीद में जनता आस लगाये बैठी है. आने वाले आम बजट से लोगों की क्या अपेक्षाएं हैं, विषय पर प्रस्तुत है ग्रामीणों के साथ बातचीत के प्रमुख अंश:
बोलबा निवासी पौलुस डुंगडुंग का कहना है कि इस बार देश की जनता ने मोदी सरकार को पूरा समर्थन दिया है. महंगाई के मुद्दे पर ही लोगों ने यूपीए की सरकार को नकारा है. ऐसी स्थित मोदी सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि आम बजट जनता के हित में होना चाहिए. बजट ऐसा हो जो लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाये.
भट्ठीटोली निवासी असगर खान ने कहा कि आम बजट से काफी उम्मीदें है, किंतु सरकार इस बार कैसा बजट पेश करती है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा अच्छे दिन आयेंगे का वादा किया गया है तो जनता भी अच्छा आम बजट पेश किये जाने की उम्मीद जरूर करेगी. लोंबोई निवासी लुसियन बागे ने कहा कि इस सरकार से कोई उम्मीदें नहीं है. उन्होंने कहा कि आम बजट जनता को राहत पहुंचाने वाला हो तो बड़ी बात होगी. घुटबहार निवासी सानियल सुरीन एवं लोंबाई निवासी सिमोन कंडूलना आदि का भी कहना है कि अच्छे दिन आयेंगे का श्लोगन फेल होता नजर आ रहा है. आने वाले आम बजट से उम्मीदें कम चिंता ज्यादा हैं. हालांकि सरकार को आम बजट सोच समझ कर गरीबों व किसानों के हक में पेश करना चाहिए.