रविकांत साहू, सिमडेगा
हॉकी सिमडेगा के द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 128वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर हॉकी सिमडेगा के द्वारा जिला मुख्यालय के कार्यालय भवन में खिलाड़ियों के बीच बाबा साहब की जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें एसएस बालिका आवासीय हॉकी सेंटर सिमडेगा, संत मेरिज हॉकी सेंटर, लिटिल टाइगर क्लब के खिलाड़ी तथा गोंडवाना क्लब के 6 दर्जन से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया.
भाषण प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में श्रुति प्रिया प्रथम, कुल्लू ने द्वितीय तथा प्रिया डुंगडुंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, बालक वर्ग में नवीन मिंज ने प्रथम, अमित सोरेंग ने द्वितीय तथा प्रभात समद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक-बालिका दोनों में ओवर ऑल विजेता का खिताब श्रुति प्रिया ने सबसे अधिक अंक लाकर प्राप्त किया.
इससे पूर्व शिक्षाविद सह हॉकी सिमडेगा के सोहन बड़ाईक, महासचिव मनोज कोनबेगी, बालिका हॉकी सेंटर के कोच प्रतिमा बरवा, जीटी, डीसी के संचालक संतोष प्रधान, तीरंदाजी कोच राजू मांझी, दीपक मांझी, एवं सभी खिलाड़ियों ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यापर्ण तथा पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी. अंत में उपर्युक्त सभी सदस्यों ने अपने-अपने तरह से डॉ भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की बातें कही. राष्ट्र गान गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी.