कोलेबिरा : प्रखंड के कोलेबिरा सिमडेगा मुख्य पथ में बैंक ऑफ इंडिया के सामने प्रखंड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा के वाहन से धक्का लग कर बैंककर्मी आकाश कुमार सिंह घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकाश पिता गड्डू सिंह बैंक का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सड़क के दूसरी ओर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बंद कर वापस बैंक जा रहे थे. इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान विपरित दिशा से आ रहे बीडीओ के वाहन जे एच 07 ए 5232 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि आकाश लगभग उड़ता हुआ 10-15 फीट दूर जा गिरा. टक्कर के बाद वाहन चला रहे मुमताज आलम ने ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया. जहां चिकित्सा के दौरान पाया गया कि आकाश की बांये पैर की हड्डी टूट गयी है. चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज कर उसे रिम्स रेफर कर दिया.