27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्मरण दिवस मनाया गया, पुलिस जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

सिमडेगा : पुलिस केंद्र में संस्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिमडेगा जिला सहित राज्य एवं पूरे देश में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. हालांकि इस वर्ष सिमडेगा जिले में कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ है. पूर्व में शहीद हुए बानो के थाना प्रभारी विद्यापति सिंह, तुराम बिरूली एवं बांसजोर […]

सिमडेगा : पुलिस केंद्र में संस्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिमडेगा जिला सहित राज्य एवं पूरे देश में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. हालांकि इस वर्ष सिमडेगा जिले में कोई भी जवान शहीद नहीं हुआ है. पूर्व में शहीद हुए बानो के थाना प्रभारी विद्यापति सिंह, तुराम बिरूली एवं बांसजोर में शहीद हुए सुनीलकुमार साही को विशेष रूप से श्रद्धांजलि दी गयी.
कार्यक्रम में उपस्थित एसपी संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहीद तुराम बिरूली की पत्नी ललिता देवी एवं शहीद सुनील कुमार साही की पत्नी गीता देवी को एसपी संजीव कुमार ने शॉल ओढ़ा कर एवं पांच हजार एक रुपये देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर एसपी ने कहा कि इस वर्ष पूरे देश में 414 तथा झारखंड में सात जवान शहीद हुए हैं. उक्त सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. उन्होंने कहा कि जिले में उग्रवादियों का सफाया हो गया है. यदि कोई उग्रवादी बचा है तो वह सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठाते हुए सरेंडर करे. इस अवसर पर एएसपी अभियान निर्मल गोप, एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर रविशंकर सिंह,थाना प्रभारी राजेंद्र महतो के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें