सिमडेगा : ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत पंडरीपानी टापूडेगा गांव में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में जिले में विकास की अभार संभावनाएं हैं. जिला कृषि पर निर्भर है. कुआं, चेकडैम, तालाब तथा टपक विधि आदि से सिंचाई सुविधा गांव में उपलब्ध करायी जा सकती है. सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, तो किसान सालों भर खेती कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि बारिश का पानी संचय करें. धान की फसल के अलावा दलहन, तेलहन व फलदार पौधे लगायें, ताकि किसानों की आमदनी बढ़ें. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो, इसे ध्यान में रख कर सरकार काम कर रही है. आप लोगों के बीच फलदार पौधे, सोयाबीन व मूंग का बीज वितरण किया जा रहा है. इसे अपने खेतों में लगायें. ग्राम स्वराज अभियान के तहत चिह्नित सात फ्लैगशिप योजनाओं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा मिशन इंद्रधनुष जैसी योजना का लाभ ग्रामीण उठायें. उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि सरकारी की सोच है कि सभी को योजनाओं का लाभ मिले. ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सात फ्लैगशिप योजना को जिला में क्रियान्वित किया है. इसके लिए 1000 से अधिक जनसंख्या वाले 205 गांवों का चयन किया गया है. इन गांवों में एक गांव टापूडेगा भी है. सौभाग्य योजना के तहत सभी के घरों में बिजली कनेक्शन दिया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को दी. वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 10 गैस चूल्हा का वितरण किया गया. वहीं आम व अमरूद के 100 पौधे व मूंग व सोयाबिन बीज का भी वितरण किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी के अलावा जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी