सिमडेगा : कुरडेग प्रखंड के कुटमकछार में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने कहा कि क्षेत्र में कई समस्याएं व्याप्त हैं. समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी जन प्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को ही आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि बिजली एवं पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है. लोग पानी के लिए इधर- उधर भटक रहे हैं. 15-15 दिनों तक बिजली नहीं रहती है, किंतु इस पर किसी का ध्यान ही नहीं हैं. ग्रामीणों को अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा.
Advertisement
अपने अधिकार के लिए आगे आयें ग्रामीण :नियेल ितर्की
सिमडेगा : कुरडेग प्रखंड के कुटमकछार में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने कहा कि क्षेत्र में कई समस्याएं व्याप्त हैं. समस्याओं के समाधान के लिए कोई भी जन प्रतिनिधि आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों को ही आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि बिजली एवं […]
कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा कि आज तक ओबीसी भाजपा को ही वोट देते आ रहे हैं, किंतु भाजपा सरकार ने ओबीसी को छलने का काम किया. सरकार ने सिमडेगा सहित कई अन्य जिलों को ओबीसी मुक्त घोषित करते हुए आरक्षण को शून्य कर दिया है. ऐसी स्थिति में ओबीसी कब तक भाजपा का साथ देते रहेंगे. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जोनसन मिंज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के हित में काम करती आयी है, जबकि भाजपा सरकार गरीबों को मिटाना चाहती है. इस मौके पर मुख्य रूप से ओबीसी के जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, देवनिश खलखो, मुखिया शिशिर मिंज व रावेल लकड़ा के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement