सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक उपायुक्त राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भवन, पथ निर्माण, वन विभाग एवं भू-अर्जन विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी. भवन निर्माण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पूर्ण एवं जीर्ण शीर्ण भवनों की सूची जमा करें.
साथ नय भवन निर्माण को निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से पूरा करें. पथ निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को बरसात से पूर्व पूरा करें. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो जाती है. इससे ग्रमीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए सड़क निर्माण शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने रोड मैप तैयार कर जमा करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया.वन विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की भी समीक्षा की गयी तथा योजनाओं को समय पर पूरा करने के साथ प्रगति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश उपायुक्त श्री रजंन ने दिया. भू-अर्जन के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि लंबित मामले का निबटारा शीघ्र करें. बैठक में मुख्य रूप से जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाइक के अलावा विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.