Advertisement
पार्टी के नीति व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायें : आभा
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित होटल अपर्णा में महिला कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा उपस्थित थीं. सम्मेलन का उद्घाटन आभा सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने में महिलाओं की […]
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के गुलजार गली स्थित होटल अपर्णा में महिला कांग्रेस का जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा उपस्थित थीं. सम्मेलन का उद्घाटन आभा सिन्हा ने किया.
उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने में महिलाओं की भूमिका अहम है. अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को संगठन से जोड़ें. पार्टी व संगठन को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है. जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनायें तथा समिति का विस्तार करें. पार्टी के नीति-सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचायें. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में फेल हो चुकी है. उसका सफाया निश्चित है. कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र विकल्प है. कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
महिला संगठन को और मजबूत बनाने के लिए पार्टी के सभी मंच-मोर्चा के पदाधिकारियों से सहयोग की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व विधायक नियेल तिर्की, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला, कार्यकारी अध्यक्ष अनूप केसरी, जिला प्रवक्ता मो समी आलम, प्रो रंजीत, खुशी कुमार राम, करुणा डुंगडुुंग, शीला देवी, अंजेला तिग्गा, जोसिमा लकड़ा, प्रभा देवी, सुनीता कुजूर व सालिना टोपनो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement