सिमडेगा : मंदिर निर्माण को लेकर गुरुवार को पंडरीपानी मुनगा टोली में भूमि पूजन के साथ ही महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. मुनगा टोली में बजरंग बली, शिव पार्वती तथा माता मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन पुरोहित सतीश पाठक द्वारा किया गया. पूजन के अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन से पूर्व प्रात: छह बजे पंडरीपानी स्थित खिंडा नदी से 101 महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी.
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए मुख्य पथों से गुजरते हुए लगभग दो किलोमीटर पैदल चल कर मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचे. यहां कर कलश यात्रा में आये श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. मंदिर निर्माण स्थल पर कलश को रखा गया.भूमि पूजन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. धार्मिक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में उपस्थित हो कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य अब प्रारंभ हो गया है.
यहां पर यजमान के रूप में सुरेश साहू व राजनाथ मांझी तथा पुरोहित के रूप में सतीश पाठक ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया. मंदिर निर्माण के लिये सुरेश साहू तथा राजनाथ मांझी द्वारा ही भूमि दान में दिया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रमेश मांझी, सुबोध महतो, हरीनाथ मांझी, चतरू मांझी, कृष्णा महतो, दिनेश मांझी, सुदर्शन नायक, बेचन महतो, बैजनाथ के अलावा अन्य लोगों ने भी सराहनीय योगदान किया.