21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ ने छठ घाटों की साफ-सफाई का जायजा लिया, छठव्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो

सिमडेगा: अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा, बीडीओ शशिंद्र कुमार तिग्गा, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने छठ महापर्व के मद्देनजर व्रतियों की सुविधा के दृष्टिकोण से नगर परिषद स्थित छठ घाट तथा शंख नदी छठ घाट का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद छठ घाट की साफ-सफाई को पूर्ण पाया गया. घाट के किनारे के […]

सिमडेगा: अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा, बीडीओ शशिंद्र कुमार तिग्गा, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा ने छठ महापर्व के मद्देनजर व्रतियों की सुविधा के दृष्टिकोण से नगर परिषद स्थित छठ घाट तथा शंख नदी छठ घाट का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद छठ घाट की साफ-सफाई को पूर्ण पाया गया. घाट के किनारे के झाड़ियों को साफ कराने का निर्देश नगर परिषद के पदाधिकारियों को दिया.

गया.एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि छठ पर्व के दिन घाट के चारों किनारे तथा सड़क मार्ग पर लाइटिंग की व्यवस्था करें. यह कार्य नगर परिषद समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर करें.उन्होंने बीडीओ शशिंद्र कुमार तिग्गा एवं सीओ विनय प्रकाश तिग्गा को विधि-व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया. एसडीओ ने शंख नदी छठ घाट का भी निरीक्षण किया.

यहां पर निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने सीओ तथा बीडीओ को छठ पूजा समिति से समन्वय स्थापित कर सड़क मार्ग को समतलिकरण कराने का निर्देश दिया. साथ ही छठ घाट स्थल तथा अन्य स्थानों की साफ-सफाई कराने की भी बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. साथ ही परिवहन आदि के ठहराव के लिए स्थल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक कोे छठ घाट की साफ-सफाई के लिए कार्यभार देने का निर्देश सीओ तथा बीडीओ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें