उक्त स्थल को टेंट से घेर दिया गया था. मनोज नगेसिया जहां पर बैठे थे, वहां पीछे लगा टेंट फटा हुआ था. मनोज नगेसिया ने जैसे ही पहला निवाला लिया, परदे के पीछे से एक व्यक्ति ने मनोज नगेसिया को गोली मार दी. गोली मनोज नगेसिया के पेट में लगी. घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार मनोज नगेसिया को इलाज के लिए बीरू शांति भवन मेडिकल सेंटर ला रहे थे, किंतु रास्ते में ही मनोज नगेसिया ने दम तोड़ दिया.
Advertisement
पीएलएफआइ ने की भाजपा नेता की हत्या
सिमडेगा/बानो: पीएलएफआइ ने भाजपा नेता मनोज नगेसिया की गोली मार कर हत्या कर दी. मनोज नगेसिया इंद मेला आयोजन समिति के आमंत्रण पर शुक्रवार की रात इंद मेला में भाग लेने के लिए लचरागढ़ गये थे. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही आयोजन समिति के लोग उनसे खाना खा लेने की जिद करने लगे. मनोज […]
सिमडेगा/बानो: पीएलएफआइ ने भाजपा नेता मनोज नगेसिया की गोली मार कर हत्या कर दी. मनोज नगेसिया इंद मेला आयोजन समिति के आमंत्रण पर शुक्रवार की रात इंद मेला में भाग लेने के लिए लचरागढ़ गये थे. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही आयोजन समिति के लोग उनसे खाना खा लेने की जिद करने लगे. मनोज अपने कुछ साथियों के साथ खाना खाने के लिए कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित तारकेश्वर सिंह के घर के पास गये.
उक्त स्थल को टेंट से घेर दिया गया था. मनोज नगेसिया जहां पर बैठे थे, वहां पीछे लगा टेंट फटा हुआ था. मनोज नगेसिया ने जैसे ही पहला निवाला लिया, परदे के पीछे से एक व्यक्ति ने मनोज नगेसिया को गोली मार दी. गोली मनोज नगेसिया के पेट में लगी. घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार मनोज नगेसिया को इलाज के लिए बीरू शांति भवन मेडिकल सेंटर ला रहे थे, किंतु रास्ते में ही मनोज नगेसिया ने दम तोड़ दिया.
विधान सभा का चुनाव लड़ चुके थे
मनोज नगेसिया पूर्व में माओवादी एरिया कमांडर थे. कोर्ट से बरी होने के बाद सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा. पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर कोलेबिरा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. वे दूसरे स्थान पर थे. मनोज नगेसिया भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष भी थे.
अंतिम संस्कार में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने भाग लिया
मनोज नगेसिया का अंतिम संस्कार उनके पैतृक आवास बीरू के बुढ़ा पहाड़ में किया गया. अंतिम संस्कार में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार पहान, उपाध्यक्ष अशोक बड़ाइक, स्थानीय विधायक विमला प्रधान, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी राजीव रंजन सिंह के अलावा जिला भर से लोग शामिल हुए. सभी ने मनोज नगेसिया को श्रद्धांजलि दी. मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मनोज नगेसिया के परिजनों को हर संभव सरकारी मदद सरकार देगी. उन्होंने एसपी को तत्काल हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
बिना कोई स्कॉट के ही मंत्री बीरू चले गये
मनोज नगेसिया के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए आज राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सहित अन्य लोग सिमडेगा पहुंचे. उन्हें बीरू में उतरना था, किंतु हेलीकॉप्टर सिमडेगा बाजार टांड़ में उतर गया. बाजार टांड़ में प्रशासन पुलिस का कोई भी आला अधिकारी नहीं था. कोई गाड़ी नहीं थी. कुछ देर मंत्री अपने लोगों के साथ हेलीकॉटर में ही बैठे रहे. इसके बाद सभी कोई हेलीकॉप्टर से उतरे तथा बिना कोई सुरक्षा के ही थाना की गाड़ी में बैठ कर बिना कोई स्कॉट के ही बीरू चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement