19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर बैठक पांच केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा

सिमडेगा: इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर शनिवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने की. बैठक में झारखंड कर्मचारी आयोग द्वारा आठ अक्तूबर को होने वाली इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. […]

सिमडेगा: इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन को लेकर शनिवार को पदाधिकारियों की बैठक हुई. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने की. बैठक में झारखंड कर्मचारी आयोग द्वारा आठ अक्तूबर को होने वाली इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न करायें. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बैठक में जानकारी दी गयी कि परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जायेगी.

प्रथम पाली प्रात: 8.30 से 10.30 बजे तक, द्वितीय पाली 12.00 से 2.00 तथा तृतीय पाली 3.30 से 5.30 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें संत मेरीज उच्च विद्यालय सामटोली, संत अन्ना विद्यालय सामटोली, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली, सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा एवं एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा शामिल हैं. बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, बीडीओ व सीओ के अलावा परीक्षा केंद्र वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें