सिमडेगा: उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के विभिन्न ढाबों में छापामारी अभियान चलाया. विशेष रूप से एनएच के किनारे स्थित ढाबों में सघन छापामारी अभियान चला. इस दौरान अमरपाली ढाबा से 230 बोतल शराब तथा 145 किलो डोडा बरामद किया गया. साथ ही होटल में कार्यरत मुकेश प्रसाद को गिरफ्तार किया गया.
बरामद शराब की बोतलों को ढाबे के पीछे वाले कमरे में रखा गया था. इसमें होटल के स्टॉफ रहते हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें मुकेश प्रसाद के अलावा संजय कुमार एवं विनोद प्रसाद शामिल हैं.
ज्ञात हो कि इन दिनों पुलिस द्वारा एनएच के किनारे स्थित ढाबों में व्यापक छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि ढाबों में अवैध रूप से शराब बिक्री को किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्हाेंने कहा कि ढाबा के संचालक अवैध शराब का धंधा नहीं करें अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्हाेंने यह भी कहा कि छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा.यहां बतातें चलें कि जो शराब बरामद की गयी है उसमें ब्लैक रॉक की बोतलें शामिल हैं.वहीं इतनी भारी मात्रा में डोडा जिले में पहली बार बरामद किया गया.