सिमडेगा: सिमडेगा में पिछले 28 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे दुर्गापूजा की रौनक फीकी पड़ गयी. बुधवार अपराह्न लगभग तीन बजे से ही विद्युत आपूर्ति ठप है. शाम छह बजे तक समाचार लिखे जाने तक बिजली नहीं आयी थी. दुर्गापूजा में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोगों में आक्रोश है. लोग इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे है.
विद्युत आपूर्ति ठप रहने से सप्तमी की रात अंधेरे में डूबी रही. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. पूजा अर्चना करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. पूजा पंडालों तक लोगों को पहुंचने में परेशानी हुई. ज्ञात हो कि शांति समिति की बैठक में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया था कि पर्व में विद्युत आपूर्ति ठप नहीं होनी चाहिए, किंतु इसके बावजूद पिछले दो दिन से बिजली नहीं रहना विभाग की लापरवाही को दर्शाता है.
गुरुवार को लगभग साढ़े चार बजे पांच मिनट के लिए बिजली आयी, किंतु फिर चली गयी. इधर, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का कहना है कि बुधवार को हुए अत्यधिक बारिश के कारण कई पोल गिर गये है. इससे विद्युत आपूर्ति ठप है.