बांसजोर (सिमडेगा):बांसजोर के डोंगापानी जंगलटोली स्थित बाजारटांड़ के निकट ग्रामीणों ने दो अपराधियों को जिंदा जला दिया. ग्रामीणों ने बताया कि ये अपराधी क्षेत्र में आतंक फैलाये हुए थे. चोरी, लूटपाट, रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. योजना बना कर इन अपराधियों को पकड़ा गया और आग के हवाले कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, लमडेगा जलडेगा निवासी 30 वर्षीय रंजीत प्रधान व डोंगापानी निवासी 34 वर्षीय सुखलाल बिंङिाया अपने दो सार्थियों के साथ मंगलवार की रात लगभग आठ बजे डोंगापानी जंगलटोली पहुंचे थे.
घात लगाये ग्रामीणों ने दौड़ा कर रंजीत प्रधान व सुखलाल बिंङिाया को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य भाग निकले. ग्रामीणों ने दोनों के हाथ बांध दिये और उन्हें आग के हवाले कर दिया. सूचना पर बुधवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव के अवशेष को अपने कब्जे में किया. अपराधियों के पास एक बैग था. बैग से तीन देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व एक प्लास बरामद किया गया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.