28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी एकता तोड़ने की साजिश

सिमडेगा: जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय संघर्ष पदयात्रा का सोमवार को समापन हुआ. कुटमाकछार से सिमडेगा तक 65 किमी पदयात्रा कर कार्यकर्ता सोमवार को सिमडेगा नगर भवन पहुंचे. नगर भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं […]

सिमडेगा: जिला युवा कांग्रेस के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय संघर्ष पदयात्रा का सोमवार को समापन हुआ. कुटमाकछार से सिमडेगा तक 65 किमी पदयात्रा कर कार्यकर्ता सोमवार को सिमडेगा नगर भवन पहुंचे. नगर भवन में मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव , प्रदेश सचिव वेदप्रकाश मिश्रा, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, गुमला युवा अध्यक्ष राजलिन तिग्गा व जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनूप केसरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आदिवासी एकता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, किंतु वह इस कोशिश काे सफल नहीं होंगे. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को वापस लेने के बाद भूमि अधिग्रहण बिल लाकर फिर से हमारी जमीन को छीनने का प्रयास हो रहा है. राज्य के लोग परेशान हैं. स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है. सुविधा विहीन अस्पताल होने के कारण लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एकजुटता का परिचय दें. प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि राज्य में समस्याओं की भरमार है. जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है.

मौके पर पूर्व विधायक नियेल तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष अनूप केसरी व जॉनसन मिंज आदि ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन युवा अध्यक्ष विशाल तिर्की ने किया.
कई लोगों ने थामा पार्टी का दामन
कार्यक्रम के दौरान कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. नये सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया गया. सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व प्रमुख रेमोन बा, एजाज अहमद, रंधीर रंजन, मनोज अग्रवाल, पतरस एक्का, अमजद खान, राजू सिंह, पीटर सोरेंग, निरंतर डुंगडुंग, फिरोज हुसैन, जोन कुल्लू, रोशन किंडो, सुधीर एक्का, इग्नासियुस बा, अलेक्जेंडर बा, विजय बिलुंग, जमशेद खान, रामलाल महतो, सुजीत बेक, जोन तिर्की, अजय कुल्लू, तेलेस्फोर कुल्लू व रोशन किंडो सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें