इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव , प्रदेश सचिव वेदप्रकाश मिश्रा, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, गुमला युवा अध्यक्ष राजलिन तिग्गा व जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनूप केसरी उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुबोधकांत सहाय ने कहा कि आदिवासी एकता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, किंतु वह इस कोशिश काे सफल नहीं होंगे. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को वापस लेने के बाद भूमि अधिग्रहण बिल लाकर फिर से हमारी जमीन को छीनने का प्रयास हो रहा है. राज्य के लोग परेशान हैं. स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है. सुविधा विहीन अस्पताल होने के कारण लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एकजुटता का परिचय दें. प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि राज्य में समस्याओं की भरमार है. जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है.
मौके पर पूर्व विधायक नियेल तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष अनूप केसरी व जॉनसन मिंज आदि ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन युवा अध्यक्ष विशाल तिर्की ने किया.