21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समापन: सिमडेगा कॉलेज में दो दिवसीय जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम, भाषण प्रतियोिगता में सुषमा अव्वल

सिमडेगा: सिमडेगा कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान निबंध, पेंटिंग, भाषण, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गीत व सामूहिक गीत प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप […]

सिमडेगा: सिमडेगा कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान निबंध, पेंटिंग, भाषण, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गीत व सामूहिक गीत प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक आदेश एक्का उपस्थित थे. समापन समारोह में छात्र-छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.


प्रतिभागियों ने देश रंगीला रंगीला, वंदे मातरम जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के अंत में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. भाषण प्रतियोगिता में सुषमा बेला लकड़ा, सलमान आरिज, मौसमी कुमारी, मनीष कुमार साहू, पेंटिंग प्रतियोगिता में मुंगेश्वर साहू, अंकित कुजूर, वर्षा रानी केरकेट्टा, निबंध प्रतियोगिता में सबाहत इकराम, रितु मनीषा लकड़ा, तेरेसा खेस, सामूहिक देशभक्ति नृत्य में वर्षा रानी केरकेट्टा एंड ग्रुप,अंकित कुजूर एंड ग्रुप, सुनीता केरकेट्टा एंड ग्रुप, सामूहिक देशभक्ति गीत में सुखदेव मांझी एंड ग्रुप, स्टेफी मिंज एंड ग्रुप, अंकित कुजूर एंड ग्रुप को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो रेशन टेटे एवं प्रो तिरियो एक्का ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डॉ आरके शर्मा, डॉ लोरेंग टेटे, डॉ सुखदेव उरांव, डॉ अयाज हुसैन, डॉ बी प्रियदर्शी, डॉ डी प्रसाद, डॉ राजेश कुमार, डॉ रंजीत चौधरी, प्रो विद्या शंकर, प्रो अंजु पुष्पा बा, प्रो सुधा टेटे, प्रो षाड़ंगी, सेनेल टेटे, सिमित टेटे,आफरीन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो रोशन टेटे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें