वीडियो कांफ्रेंस में दिये गये कई निर्देश
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने मनरेगा से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिये. यहां पर मुख्य रूप से डीडीसी शिवेंदु सिंह व एलडीएम बीपी शर्मा उपस्थित थे. राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने निर्देश देते हुए कहा कि अब मनरेगा कर्मियों का भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा. पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर मनरेगा कर्मियों को भुगतान किया जायेगा और सीधे तौर पर मनरेगा कर्मियों के खाते में पैसा भेजा जायेगा.
मजदूरों को इलेक्ट्रॉनिक फंड मैनेजमेंट सिस्टर(इएफएमएस) सिस्टम से भुगतान किया जायेगा. ताकि मजदूरों को भुगतान में कोई परेशान नहीं हो. जिले के डाक घरों में 75 लाख फंसे हुए हैं, जिसे शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया. राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिले यह सुनिश्चित करने की जरूरत है. वीडियो कांफ्रेंस में डीडीसी शिवेंदु सिंह, एलडीएम बीपी शर्मा के अलावा मनरेगा परियोजना अर्थ शास्त्री सनीदयाल शर्मा, पोस्ट मास्टर सुभान खान, डाक निरीक्षक कुणाल कुमार, रंजीत सिन्हा आदि उपस्थित थे.