Advertisement
पशु तस्करी रोकने के लिये संवेदनशील बनें : उपायुक्त
सिमडेगा : विधि व्यवस्था को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से की. बैठक में नक्सल गतिविधियों की स्थिति, उग्रवाद नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई, समर्पण किये गये उग्रवादियों पर घोषित इनाम राशि […]
सिमडेगा : विधि व्यवस्था को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से की.
बैठक में नक्सल गतिविधियों की स्थिति, उग्रवाद नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई, समर्पण किये गये उग्रवादियों पर घोषित इनाम राशि तथा पुनर्वास की स्थिति, उग्रवादी हिंसा से प्रभावित आश्रित को देय अनुग्रह, नक्सल क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क की स्थिति, गंभीर अपराध, सांप्रदायिक अपराध, नक्सल संगठन के विरुद्ध दर्ज कांडों की स्थिति, प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दर्ज एफआइआर व निष्पादन की स्थिति, अवैध खनन, सामुदायिक पुलिसिंग, अवैध बूचड़खानों को बंद करना, पशु तस्करी, कानून व्यवस्था, एसटी-एससी व महिला उत्पीड़न अधिनियम आदि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. उपायुक्त श्री भजंत्री ने कहा कि पशु तस्करी रोकने के लिए पदाधिकारी संवेदनशील बने. विशेष रूप से थाना प्रभारी व अंचल अधिकारी संयुक्त रूप से पशु तस्करी रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. अपराधी किस्म के लोगों पर कड़ी नजर रखें. प्रखंडों में थाना प्रभारी व बीडीओ, सीओ समन्वय स्थापित कर कार्य करें.
नियमित रूप से अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलें तथा उनकी समस्या को समझें. नक्सल प्रभावित परिवारों को लाभ देने के लिए त्वरित कार्यवाही कर प्रमाण-पत्र व रिपोर्ट भेजें. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में निर्माण कार्य में लगी एजेंसियों के संपर्क में रहें व उनकी मदद करें. सड़कों को जाम करने वालों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करें. सभी थाना प्रभारी जनप्रतिनिधि के साथ प्रत्येक माह बैठक करें तथा क्षेत्र की स्थिति से अवगत रहें.
उन्होंने कहा कि अवैध बूचड़खाना हर हाल में बंद करायें. जनप्रतिनिधि व जनता के साथ थाना दिवस प्रत्येक माह के रविवार को एक दिन मनाने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जिला में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस प्रशासन की जिम्मेवारी है.
उन्होंने कहा कि पशु तस्करी एक्ट के नियम का पूर्णत: पालन करें. बैठक में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री महथा के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement