Advertisement
झारखंड में है एक ऐसा गांव जहां बिना अनुमति के नहीं घुस सकते कोई अनजान
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के कदमटांड़ में ग्राम सभा द्वारा तुगलकी फरमान जारी किया गया है. फरमान के मुताबिक कोई भी अज्ञात व्यक्ति बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव में प्रवेश नहीं कर सकता है. इससे संबंधित साइन बोर्ड गांव के प्रवेश स्थल पर लगा दिया गया है. ग्राम सभा का उक्त निर्णय क्षेत्र […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के कदमटांड़ में ग्राम सभा द्वारा तुगलकी फरमान जारी किया गया है. फरमान के मुताबिक कोई भी अज्ञात व्यक्ति बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव में प्रवेश नहीं कर सकता है.
इससे संबंधित साइन बोर्ड गांव के प्रवेश स्थल पर लगा दिया गया है. ग्राम सभा का उक्त निर्णय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. निर्णय के बाद अन्य गांव के लोग उक्त गांव में जाने से कतरा रहे हैं. गांव में यदि किसी रिश्तेदार से मिलने या अन्य कार्य से जाना है, तो पहले ग्राम सभा के ग्राम प्रधान से अनुमति लेनी पड़ेगी. जानकारी के मुताबिक, छह जून को ग्राम सभा की बैठक लूथर सुरीन की अध्यक्षता में हुई थी.
बैठक में सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लिया गया. निर्णय के बाद गांव के प्रवेश स्थल पर नो इंट्री का साइन बोर्ड लगाया गया. लूथर सुरीन से जब इस संबंध में पूछा गया, तो वे जवाब देने में टाल मटोल करते रहे. हालांकि उन्होंने बताया कि यह निर्णय ग्राम सभा का है. इधर, पंचायत के मुखिया कुनुल होरो से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इधर, उपायुक्त के आदेश पर थाना प्रभारी व बीडीओ ने घटनास्थल पर जाकर बोर्ड को जब्त कर लिया है. कहा कि फरमान जारी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement