सरायकेला : जिला समाहरणालय में उपायुक्त हंसराज सिंह ने बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान वाहनों की आवश्यकता पर विचार- विमर्श किया. बैठक में उपायुक्त ने सभी स्कूल के प्रतिनिधियों व उद्योगों के प्रतिनिधियों से अपने अपने वाहनों का विस्तृत ब्यौरा जैसे वाहन चालक का नाम, इपीक नंबर,गाड़ी संख्या, ड्राइवर के विधानसभा का नाम 15 मार्च तक जमा करने को कहा. साथ ही 14 अप्रैल तक वाहनों को जमा करने का निर्देश दिया गया ताकि चुनाव डयूटी में इन वाहनों को लगाया जा सके .
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव कार्य में लगभग 870 वाहनों की आवश्यकता है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा वाहन मालिकों को नोटिस जारी किया जायेगा ताकि ससमय वे अपना वाहन जमा कर दें. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी नीलम लता, मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म कुमार सिंह, डीपीआरओ सुनील कुमार के अलावे कई उपस्थित थे.
चुनाव कर्मियों के लिए होगी पोस्टल बैलेट की व्यवस्था: चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों को वोट डालने के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था होगी. लोकसभा चुनाव में यह पहली बार होगा कि चुनाव कार्य में लगे कर्मी भी वोट डालेंगे. इस संबंध में उपायुक्त हंसराज सिंह ने कहा कि चुनाव में लगे वाहन चालक से लेकर सभी कर्मी वोट डाल सकेंगे.