27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय प्लस टू उवि के कला संकाय में बढ़ेगी सीट

डीसी की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक सरायकेला : जिला समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में डीसी के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक हुईं. बैठक में राजकीय प्लस टू उवि खरसावां में इंटर के कला संकाय में सीट की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पारित करते हुए स्वीकृति के लिए विभाग को भेजने […]

डीसी की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक

सरायकेला : जिला समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में डीसी के श्रीनिवासन की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक हुईं. बैठक में राजकीय प्लस टू उवि खरसावां में इंटर के कला संकाय में सीट की बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव पारित करते हुए स्वीकृति के लिए विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया. डीसी के श्रीनिवासन ने बताया कि खरसावां के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में प्लस टू के लिए कला संकाय में 128, विज्ञान संकाय में 128 एवं वाणिज्य संकाय में भी 128 सीट है.
यहां पर सीट के हिसाब से कला संकाय में नामांकन के लिए अधिक आवेदन आने व सीट कम रहने के कारण दिक्कत होती है. जिसके कारण कला संकाय में सीट की संख्या 250 करने के लिए प्रस्ताव पारित कर विभाग को स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय लिया गया है. बैठक में कस्तूरबा स्कूल में शिक्षकाओं की कमी से प्रभावित हो रही शिक्षण कार्य पर भी चर्चा की गयी. जिस पर डीइओ अलका जायसवाल ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अनुबंध पर शिक्षाकाओं की नियुक्ति जल्द ही की जायेगी.
इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. बैठक में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार व विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, डीएसइ फुलमनी खलखो व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें