27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 महिलाएं कलश यात्रा में हुईं शामिल

नरवा : सुंदरनगर के खुकड़ाडीह में सर्व पल्ली पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा के महासप्तमी को गोड़ाडीह लेदा जुडि़या (नदी) के घाट से विधिवत रूप से कदमा निवासी तांत्रिक बाबा चंडी दास मुखोपाध्याय, देबू मुखर्जी तथा गोपाल मुखर्जी द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद नदी से कलश यात्रा निकाली गयी. खुकड़ाडीह सहित आस-पास गांव के लगभग 300 […]

नरवा : सुंदरनगर के खुकड़ाडीह में सर्व पल्ली पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा के महासप्तमी को गोड़ाडीह लेदा जुडि़या (नदी) के घाट से विधिवत रूप से कदमा निवासी तांत्रिक बाबा चंडी दास मुखोपाध्याय, देबू मुखर्जी तथा गोपाल मुखर्जी द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद नदी से कलश यात्रा निकाली गयी.
खुकड़ाडीह सहित आस-पास गांव के लगभग 300 महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल हुई. वहीं कुछ महिलाएं मां दुर्गा की भक्ति में इस प्रकार लीन हुई कि वे अपनी सुध खो बैठी और नदी से पूजा स्थल तक ढाकी की भक्ति ताल आवाज पर नाचती रही.
सभी कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने दुर्गा मंडप के बगल में बनायी गयी शिव गांगा में कलश से लायी जल चढ़ाया. वहीं मां दुर्गा का कलश एवं नव पत्रिका को प्रतिमा के समीप स्थापित किया गया. मौके पर दुर्गापूजा कमेटी के रोड़ेया सोरेन, भरत महतो, बुद्धेश्वर महतो, मधुसूदन महतो, निधुराम महतो, ठाकुर दास, रास बिहारी दास, शक्ति पदो दास, पह्लाद दास, रवि दास, उज्वल कुमार दास, संजीव कुमार दास, श्यामल दास, अजय दास, अरुण दास, शिबू दास, नारायण कुमार दास, तपन कुमार दास, मानिक दास, सन्तनु दास, मदन दास आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें