Advertisement
कर्मचारी महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
सरायकेला : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला शाखा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. कर्मचारी संघ ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम के निधन पर पूर्व से आहूत प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया. संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में सुदूरवर्त्ती प्रखंड व […]
सरायकेला : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला शाखा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया. कर्मचारी संघ ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम के निधन पर पूर्व से आहूत प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया.
संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में सुदूरवर्त्ती प्रखंड व अंचल में पदस्थापित कर्मचारियों का पदस्थापना दो वर्ष करने,पंचायत सेवकों को इंदिरा आवास कार्य से मुक्त करने,परिवहन विभाग से आये कर्मचारियों को समायोजित कर वेतन निर्धारण करने,परिवहन विभाग के कर्मियों का नवंबर 2013 से बकाया वेतन का भुगतान करने तथा प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति भत्ता देने सहित अन्य मांग की गयी है.
ज्ञापन सौंपने के दौरान संघ के अध्यक्ष विपिन सिंह, जिला मंत्री राजेश द्विवेदी,कोषाध्यक्ष सुधीर किशोर,सचिव आदित्य रंजन तुम्बली व अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement