27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 मई को रहेगा झारखंड बंद : महतो

युवा कुड़मी संगठन की बैठक संपन्नसंवाददाता, खरसावां खरसावां के नया हाट मैदान में युवा कुड़मी संगठन की बैठक सुनील महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से 28 मई को विभिन्न कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. लोगों से झारखंड बंद को सफल […]

युवा कुड़मी संगठन की बैठक संपन्नसंवाददाता, खरसावां खरसावां के नया हाट मैदान में युवा कुड़मी संगठन की बैठक सुनील महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रुप से 28 मई को विभिन्न कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों द्वारा आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. लोगों से झारखंड बंद को सफल बनाने के लिये समर्थन करने की अपील की गयी. बैठक में महावीर महतो, अमल महतो, श्याम सुंदर महतो, संजय महतो, तिलक महतो, कार्तिक महतो, विक्रम महतो, सुजीत महतो समेत संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के पश्चात जानकारी देते हुए संगठन के कोषाध्यक्ष संजय कुमार महतो ने बताया कि 28 मई को कुड़मी संगठनों द्वारा आहूत की गयी झारखंड बंद को सफल बनाने पर विचार- विमर्श किया गया. संजय महतो ने कहा कि छोटानागपुर के टोटेमिस्टीक कुरमी जाति के लोग विगत कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल होने के लिये प्रयासरत है. परंतु अब तक मांग पूरा नहीं हो सका है. केंद्र व राज्य सरकार के सभी प्रशासनिक तंत्र को यह जानकारी है कि कुरमी जाति 1931 तक अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीवद्ध थी. श्री महतो ने कहा कि बावजूद इसके कुरमी जाति को आज तक संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार ने टीआरआइ की रिपोर्ट को भारत सरकार को सौंप कर झारखंड के कुरमी जाति को संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखने का कार्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें