नीमडीह : भाजपा नीमडीह इकाई कमेटी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम शनिवार को आदरडीह मध्य विद्यालय के पास एनएच-32 को जाम कर दिया. एनएच मरम्मत की मांग को लेकर किये गये सड़क जाम का नेतृत्व भाजपा नेता साधुचरण महतो कर रहे थे. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर बेंच लगाकर बैठ गये.
इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब एक घंटे बाद कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम नीमडीह के बीडीओ उदय कुमार को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें 15 दिनों के अंदर एनएच मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर भाजपा द्वारा जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी गयी. इस अवसर पर भोलानाथ सिंह सरदार, बलराम महतो, मदन सिंह, कंचन सिंह, पद्मलोचन सिंह, दिगंबर सिंह, समीर, संजीव रजक, उपेन, उत्तम, रवि सहदेव, दीपक आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.