सरायकेला. अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार संस्था (वाइडीसी)के तत्वावधान में सरायकेला में महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं.
संस्था के महासचिव उग्रनाथ तिवारी ने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई कढ़ाई व साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. फिर से संस्था द्वारा महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दे कर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. संस्था के सचिव श्री तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षित होने के पश्चात महिलाओं को संस्था द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.