सरायकेला. झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सरायकेला विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो आम बजट पेश किया गया है, उसमें आम लोगों की पूरी तरह अनदेखी करते हुए पूंजीपति लोगों के हितों का ख्याल रखा गया है.
विधायक सोरेन सरायकेला परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत गठबंधन सरकार ने देश की जनता के साथ छल किया है. केंद्र सरकार के भू अधिग्रहण नीति पर उन्होंने कहा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है.
परंतु मोदी सरकार ने भूमि अधिग्रहण का ऐसा बिल प्रस्ताव में रखा है, जिसमें किसानों की पूरी तरह अनदेखी की गयी है. बिल का झामुमो विरोध कर रही है और इस बिल के विरोध में झामुमो जन आंदोलन खड़ा करेगी. यह बिल भी पूंजीपतियों के इशारों पर ही लाया गया है.