17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरबांस स्टेशन में यात्री सुविधा बढ़ाने की मांग

– बीरबांस क्षेत्र के लोगों ने रेलमंत्री को भेजा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापनसंवाददाता, खरसावां बीरबांस स्टेशन (कोलाबिरा) क्षेत्र के लोगों ने बीरबांस स्टेशन में यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर रेलमंत्री के नाम सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन रेल मंत्री के पास डाक से भेजा है. ज्ञापन में बीरबांस स्टेशन में जन सुविधा बढ़ाने तथा कई […]

– बीरबांस क्षेत्र के लोगों ने रेलमंत्री को भेजा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापनसंवाददाता, खरसावां बीरबांस स्टेशन (कोलाबिरा) क्षेत्र के लोगों ने बीरबांस स्टेशन में यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर रेलमंत्री के नाम सैकड़ों लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन रेल मंत्री के पास डाक से भेजा है. ज्ञापन में बीरबांस स्टेशन में जन सुविधा बढ़ाने तथा कई ट्रेनों के ठहराव की मांग की गयी है. ज्ञापन में रेलमंत्री का ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा गया है कि दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्र धरपुर मंडल में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर 12 जनवरी 2003 को तत्कालीन रेलमंत्री नीतीश कुमार ने एक हाल्ट के रूप में बीरबांस स्टेशन का उदघाटन किया था. उक्त स्टेशन चारों तरफ औद्योगिक प्रतिष्ठानों से घिरा है. इतना ही नहीं जिला मुख्यालय के सबसे नजदीक एवं सीधे संपर्क के लिए यह स्टेशन काफी सुगम है. इस स्टेशन के आसपास लगभग 40 हजार की आबादी निवास करती है. संघर्ष समिति ने स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की जानकारी देते हुए रेलमंत्री से बीरबांस स्टेशन में पेयजल, प्लेटफॉर्म शेड, प्लेटफॉर्म का निर्माण, शौचालय सुविधा, बिजली व्यवस्था, लिंक रोड, बुकिंग ऑफिस, साइकिल स्टैंड,चाय व स्नैक्स स्टॉल तथा शालीमार-कुर्ला, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस एवं टाटा-बड़बिल यात्री ट्रेन के ठहराव की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें