15 केएसएन 7 :संवाददाता, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने आकर्षणी माता के पीठ पर पूजा अर्चना की. इसके पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए दशरथ गागराई ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास करेंगे और क्षेत्र के सभी लोगों से मार्ग दर्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी आरोप प्रत्यारोप का वक्त खत्म हो चुका है और सभी का साथ लेकर खरसावां का विकास करेंगे. क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से भी मार्गदर्शन मांगा. उन्होंने कहा कि अर्जुन मुंडा के समय शुरू की गयी योजनाओं को भी आगे बढ़ायेंगे. विधायक फंड का 2.72 करोड़ की राशि बची हुई है, जिसे क्षेत्र के विकास के लिए मार्च तक खर्च किया जायेगा. श्री गागराई ने कहा कि विधायक फंड की राशि से सबसे पहले वे आकर्षणी मंदिर परिसर में विवाह मंडप बनायेंगे. श्री गागराई ने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव देने की भी अपील की. इस दौरान मुख्य रुप से जिप सदस्या रश्मि प्रभा नायक, समिति के अध्यक्ष सह मुखिया सविता मुंडारी, सचिव सह उप प्रमुख प्रभाकर मंडल, जींगी हेंब्रम, शरत नायक, अनूप सिंहदेव, लालजी राम तियु समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Advertisement
आकर्षणी माता के पीठ पर विधायक ने की पूजा-अर्चना
15 केएसएन 7 :संवाददाता, खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने आकर्षणी माता के पीठ पर पूजा अर्चना की. इसके पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए दशरथ गागराई ने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास करेंगे और क्षेत्र के सभी लोगों से मार्ग दर्शन लेंगे. उन्होंने कहा कि चुनावी आरोप प्रत्यारोप का वक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement