कुचाई : कुचाई की बहुप्रतीक्षित कुलाचाकी डैम के निर्माण की दिशा में विभागीय स्तर पर पहल शुरू दी गयी है. लघु सिंचाई विभाग द्वारा उक्त सिंचाई परियोजना के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है.
कुचाई के छोटोसेगोई पंचायत में बनने वाले कुलाचाकी डैम के लिए 2.16 करोड़ का डीपीआर तैयार कर विभाग के मुख्य अभियंता को समर्पित कर दिया गया है. अब सिर्फ इसके निर्माण की स्वीकृति मिलने का इंतजार है.
उल्लेखनीय है कि लंबे अरसे से इस मध्यम सिंचाई योजना के निर्माण की मांग चल रही है. उक्त डैम के बन जाने से प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को भी सिंचाई की सुविधा मिल जायेगी.